घाटशिला:-जगदीश चंद्रा हाई स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए बुधवार को स्कूल में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने अपनी निरंतर सेवा जारी रखते हुए अपनें दायित्व का निर्वह समझते हुए जगदीश चंद्रा हाई स्कूल मैं सैनिटाइजिंग मशीन, थर्मल एस्केनर, फेस मास्क स्कूल को दिया । इस मौके पर के प्राचार्य चैताली नाथ रजनी रंजन, राहुल पांडेय, विक्रम साहू समेत स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका समेत 10वी और 12वी के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
घाटशिला कमलेश सिंह