विधायक डॉ0 सरफराज अहमद द्वारा गांडेय में 4 K.m सड़क का किया गया शिलान्यास।

0
495
आदरणीय गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद जी ने गांडेय रुकोटांड, मेन रोड से करमाटांड तक जाने लगभग 04 km.वाली मुख्य सड़क PCC करण का किए नारियल फोड़कर शिलान्यास शुभारम्भ। इस शुभ मौके पर अधिकारी, संवेदक, समेत कई गणमान्य मौजूद

गांडेय गिरिडीह

आज गांडेय प्रखंड के रुको टांड मुख्य सड़क से जो करमा टांड को जोड़ती है और फिर वहां से जगदीशपुर तरफ को निकल जाती है, उस सड़क का SCA योजना के अंतर्गत PCC करण का शुभारम्भ शिलान्यास डॉ साहब द्वारा अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बीन जामा, विभागीय अभियंता, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश यादव, जिला परिषद सदस्य गोपिन मुर्मू, उपप्रमुख अकबर अंसारी, मुखिया छेदी साह, इंद्रदेव पाठक, अर्जुन बैठा, धुव्र देव पंडित, लीलाधर यादव, सिपी साहा, राजकुमार पाठक, बीरेंद्र बैठा,समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे। सभी को धन्यवाद। दीपक पाठक,, गांडेय गिरिडीह।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट