महुआडांड़ प्रखण्ड के अक्सी पंचायत के ग्राम तेम्बोली में मनरेगा योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में टीसीबी निर्माण कार्य कराया गया। जिसमें अभी तक लाभूक को मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है।इस लेकर लाभूक रखबिल तिर्की और कजरू मुण्डा ने उपायुक्त लातेहार को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान की मांग करते हुए बताया कि रोजगार सेवक द्वारा मजदूरी भुगतान कराने के एवज में दोनों लाभुकों से चार चार हजार रूपए लेकर अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है।लाभूक द्वारा इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक देने पर भी एक साल बाद भी भुगतान नहीं होना समझ से परे है।इस संबंध में दोनों लाभुकों ने बताया कि हमलोगों द्वारा घर से आनाज बेचकर मजदुरी भुगतना किया गया है।
संवाददाता शहजाद आंसरी महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की