Fri. Apr 19th, 2024

ओरिएंटल इंश्योरेंस को एसोसिएशन ने सौंपा चेक

By Rajdhani News Jan 13, 2021 #Aism

जमशेदपुरःआज AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा और कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल ने संयुक्त रूप से एक चेक ओरिंएटल इंश्योरेंस के डिवीजनल मैनेजर नीरज नागेंद्र को सौंपा है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नीरज नागेंद्र ने बताया है कि कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि जल्द ही सदस्यों का डाटा तैयार कर ओरिएंटल इंश्योरेंस के माध्यम से दो लाख का दुर्घटना और 40000 का मेडिक्लेम (दुर्घटना) सदस्यों को दिया जाएगा.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0MJE4JvUL9c[/embedyt]

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी सदस्य कि अगर दुर्घटना में मृत्यु होती है तो उसके आश्रित को दो लाख का चेक ऐसोसिएशन के द्वारा सौंपा जाएगा और सदस्य अगर घटना दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल पहुंचता है तो 40000 तक की आर्थिक मदद की जाएगी.इस सहयोग के लिए ऐसोसिएशन ने ओरिएंटल इंश्योरेंस से वार्ता की है.वार्ता के बाद ओरिएंटल इंश्योरेंस ने सभी सदस्यों का डाटा तैयार कर चेक प्राप्त कर लिया है.आने वाले 2 दिनों के अंदर सभी सदस्यों का डाटा तैयार कर ओरिएंटल इंश्योरेंस द्वारा ऐसोसिएशन को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा ताकि घटना दुर्घटना के समय आश्रित को सहयोग राशि दी जा सके.

नीरज नागेंद्र ने बताया कि किसी भी जिले में घटना दुर्घटना होने पर उस क्लेम का सेटलमेंट एसोसिएशन के सहयोग से जमशेदपुर में ही किया जाएगा.श्री नागेंद्र ने बताया आवश्यक कागजात एसोसिएशन को आश्रितों के द्वारा उपलब्ध कराने पर 5 से 7 दिनों के अंदर चेक बनाकर एसोसिएशन को दिया जाएगा.

एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर के निर्देश पर आज ओरिएंटल इंश्योरेंस को चेक सौंपा गया है.यह पहली किस्त बीमा हेतु दी जा रही है.उन्होने कहा कि अभी और 5 चरणों में चेक देने का काम किया जाएगा क्योंकि डाटा बनाने में विलंब होता है इसलिए देरी के लिए एसोसिएशन की ओर से हम क्षमा प्रार्थी हैं.

प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में प्रमाण पत्र वितरण का कार्य किया जाएगा इसलिए सभी साथी धैर्य बनाकर रखें.

कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल ने कहा कि एसोसिएशन के लिए यह बहुत ही गर्व का क्षण है जब हम अपना 2 साल पुराना वादा पूरा करने जा रहे हैं.श्री मंडल ने डाटा बनाने का कार्य करने वाले राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर सदस्यों का डाटा तैयार करने का काम किया है.श्री मंडल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा यह कार्य दिवाली के पूर्व ही कर लिया जाता लेकिन डाटा बनाने का काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है.उन्होने कहा कि सदस्यों से मेरा अनुरोध होगा कि अगली बार जब वह फॉर्म भरे तो अंग्रेजी में भरें ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती ना हो जिसे सुधारने में विलंब हो.

Related Post