Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

मकरसंक्रांति, लोहड़ी पर्व को लेकर बाजारों में गहमागहमी, लोग बाजारों में चूडा तिलवा एवं तिलकुट खरीददारी करते दिखे

मकर संक्रांति पर्व पर सजा बाजार।

घाटशिला:झारखंड का महापर्व मकरसंक्रांति एवं लोहडी को लेकर बुधवार को बाजार में पुरे दिन समानो की खरीददारी करने के लिए लोगों की गहमागहमी देखने को मिला । बाजार में कोई तिलकुट तो कोई चूडा तो कोई तिलवा खरीदते नजर आए। जी हां यह मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व मऊभंडार, घाटशिला, मुसाबनी, जादूगोड़ा, धालभूमगढ, चाकुलिया समेत अनुमंडल के सभी क्षेत्रों के बाजारों में देखने को मिला। जहां मकर संक्रांति पर्व में लगने वाले सभी तरह के सामाग्रियों की खरीदने में लोग मग्न दिखे।

 क्या कहते दुकानदार

मकरसंक्रांति को लेकर बाजारों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि बाजार में कोरोना का कोई असर नहीं है जबकि कुछ का कहना है कि कोरोना के कारण बिक्री इस बार कम हो रही है । लोग केवल परम्परा निभा रहे हैं । वहीं समानो की बिक्री के संबंध में जानकारी देते हुए मऊभंडार चौक के समीप तिलकुट एवं अन्य सामान के बिक्रेता दुकानदार मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिक्री अच्छी है कोरोना का बाजार में कोई असर नहीं है । जबकि वहीं दूसरे दुकानदार विकास गुप्ता ने बू कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम हो रही है ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post