Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

दो वैक्सीन सेंटर में 200 स्वास्थ्य कर्मियाें काे 16 को लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन का टीका

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में 16 जनवरी काे दाे वैक्सीन सेंटर के माध्यम से 200 स्वास्थ्य कर्मियाें काे काेविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन दिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हाेगी। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रशासनिक अधिकारियाें काे तथा अस्पताल कर्मियाें काे दी गयी है। बुधवार काे अनुमंडल अस्पताल में काेविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाने संबंधित आवश्यक विंदुओं पर जानकारी लेने के लिए डब्लूएचओ की टीम अस्पताल पहुंची थी ।

क्या कहते बीडीओ कुमार एस अभिनव

16 जनवरी को अनुमंडल अस्पताल में सेंटर के माध्यम से 200 स्वास्थ्य कर्मियाें काे काेविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन दिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा । पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियाें काे वैक्सीन दिए जाने के लिए अनुमंडल अस्पताल परिसर में ही दाे वैक्सीन सेंटर स्थापित किए जाएगें। इन दाेनाेें सेंटराें में एक-एक साै स्वास्थ्य कर्मियाें काे वैक्सीन दिया जाएगा। जल्द ही काेराेना फ्रंटवारियराें की सूची बनाई जाएगी। जिन्हे इसके उपरांत वैक्सीन दिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post