Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

केवि सुरदा स्कूल में शीतकालीन अवकाश के बाद कक्षा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा प्रारंभ

केवि सुरदा स्कूल में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थियों को सनेटराइज करता कर्मचारी।

घाटशिला:-शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में दसवीं एवं बारहवीं के कक्षा शुरू हो चुकी है । इस संबंध में केवि सुरदा के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महत्वपूर्ण टांपिक पर चर्चा की जा रही है । लेकिन सिर्फ 60 प्रतिशत विद्यार्थियों ही इस परीक्षोपयोगी कक्षा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को विद्यालय जाकर कक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें ताकि उन्हें बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हों। साथ ही प्राचार्य ने विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को हिदायत दी है कुछ वे कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन अवश्य करें। यदि किसी भी विद्यार्थियों को विद्यालय आने में परेशानी है तो वैसे विद्यार्थि प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post