Sat. Jul 27th, 2024

नारायण आईटीआई के सदस्यों ने मनाया स्वामी विवेकानंद की जयंती

स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाते नारायण आईटीआई चांडिल के सदस्य

चांडिल :-चांडिल स्थित नारायण आईटीआई में मंगलवार को वेदांत के विख्यात एवं प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रोफ़ेसर जटा शंकर पांडेय के नेतृत्व में ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जटाशंकर पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व को विश्व में कभी भुला नहीं सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित शिकागो में सन 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व भी किया था उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की।

उनके किए गए कार्यों को पूरा विश्व भर याद रखेगा । मौके पर प्रोफेसर जटाशंकर पांडेय, शशीकांत सिंह, इंदु कुमारी, अमित कुमार , पवन कुमार, अजय कुमार, सरफरोज, एम एम आज़ाद समेत सभी कर्मचारी मौजूद थे।

कमलेश सिंह

Related Post