Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

लातेहार माकपा जिला कमिटि की बैठक संपन्न, बैठक में राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी हुए शामिल

  • भाजपा का केंद्रीय कृषि बिल किसान और आम जनता को तबाह करने वाली : जीके बख्शी
  • सरकार कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन में शामिल किसानों का कर रही है दमन उत्पीड़न
  • किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान

लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जिला कमिटि की बैठक पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार चंदवा में रसीद मियां की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि केंद्र की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन में शामिल किसानों का दमन उत्पीड़न कर रही है, इसको लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान उन्होंने किया, आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक किसान विरोधी और कारपोरेट परस्त है, इन कानूनों को वापस कराने एवं बिजली संशोधन विधेयक 2020 रद्द कराने के लिए लाखों किसान इस ठंढ में आंदोलनरत हैं, यह विधेयक पुरे देशवासियों के खिलाफ है, इसका प्रभाव आम जनता पर भी पड़ेगा, इस कानुनों से खेती का निजीकरण होगा, जमीन रहने के बाद भी खेत की फसलों पर कंम्पनी का नियंत्रण रहेगा, किसानों की आत्महत्याएं बढ़ेगी, केंद्रीय सरकार की इस बात की आलोचना की गई कि आठवां राउंड किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बावजूद भाजपानीत एनडीए सरकार इस बात पर अड़ी हुई है कि तीन किसान काला कानून को वापस नहीं लेंगे जो सरकार की जीद को ही प्रदर्शित करती है और इस कारपोरेट परस्त किसान कानून जो किसानों को तबाह करने वाली है एक सोची – समझी साजिश के तहत एक जबरदस्त खेल खेला जा रहा है, झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर में लाखों किसान गोलबंद होकर सरकार के भीषण दमन उत्पीड़न के बावजूद भी वे इस काला कानून की वापसी के लिए जनता के साथ जमे हुए हैं, इसलिए संयुक्त किसान संगठनों ने यह फैसला किया है कि आगामी 13 जनवरी को मकर संक्रांति तथा लोहरी के अवसर पर देश के पंचायतों प्रखंडों में संघर्ष को तेज करने के लिए संकल्प पत्र पढ़ा जाए एवं किसान मार्च निकाला जाए, इसके पश्चात ऐतिहासिक किसान आंदोलन को और भी ज्यादा तेज करने के लिए देश के राजधानियों के साथ साथ झारखंड के रांची राजभवन के समक्ष 23 से 25 जनवरी तक किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों मजदूरों खेत मजदूरों एवं आदिवासी रैयतों का पड़ाव आयोजित किया गया है, इसके पहले जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह से 20 जनवरी तक गांव पंचायतों में जत्था निकालकर इन तीनों किसान विरोधी कानूनों की जानकारी किसानों को दी जाएगी, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंडों जिला मुख्यालय में तिरंगा झंडा एवं किसान संगठनों के झंडे के साथ मार्च आयोजित किया जाएगा, इसके पूर्व नेताओं का चंदवा आगमन पर स्वागत किया गया, बैठक में झारखंड राज्य किसान सभा लातेहार जिला अध्यक्ष अयूब खान, माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, अंचल सचिव रशीद मियां, ललन राम, बैजनाथ ठाकुर साजिद खान, संनीफ मियां, साकिर खान, ननकू मियां, रमजान साईं चिश्ती समेत कई लोग शामिल थे।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post