Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

आंगनबाड़ी केंद्र का जिला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कि उद्घाटन

आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन करते जिला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू एवं अन्य।

घाटशिला:-घाटशिला प्रखंड के बांकी पंचायत में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र भवन का सोमवार को जिला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की निधि से इस योजना की स्वीकृति दिलायी गयी है। भवन के अभाव में आंगनवाड़ी के संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बन जाने से ग्रामीणो को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।मौके पर मुखिया शोभारानी हांसदा,पंसस खुदीराम हांसदा,पंचायत सेवक देवेन महतो,ग्राम प्रधान अशोक टुडू,देवयानी महतो,चम्पावती महतो,सुरु बास्के,धीरेंद्र नाथ पातर,देवेंन महतो,रंजीत महतो समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post