Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने लभगभ 1 हजार से अधिक कम्बलों का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया

आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की ओर से पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के 3 पंचायत लतादिकवानी, बरगच्छा हरियरी एवं लीलादह के कुल 11 गांव में लभगभ 1 हजार से अधिक कम्बलों का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया। विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि इस प्रकार का वितरण विभिन्न पंचायतों में जारी है।

मौके पर विधायक के भाई अजित कुमार महात्मा, मनोज कुमार, निजी सहायक देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

गोड्डा से कौशल की रिपोर्ट

Related Post