घाटशिला:-बैंक ऑफ इंडिया(बीओआई) सारेंगाशाेल शाखा में खाता खुलवाने आये बुरुडीह गांव के सौरभ महतो को बैंक परिसर में पूछताछ में एक प्रशिक्षु एसआई ने थप्पड़ जड़ दिया। इसकाे लेकर मुखिया गोविंद मांडी, परिजन व ग्रामीणों ने विरोध जताया। इधर सौरभ महतो का कहना है कि उसका बैंक खाता नन ऑपरेटिव हाे गया था। उसे चालू करवाने के लिए बैंक आया था। उसी दौरान पुलिस ने पुछताछ करते हुए पुलिस ने थप्पड़ जड़ दिया उसके बाद सारी घटना की जानकारी मुखिया को दिया । सौरभ ने यह भी बताया कि बैंक के समीप साइकिल के पास तीन अन्य युवक खड़े थे। सफेद रंग के बोलेरो में पुलिस बैंक परिसर में आई और मुझसे बैंक आने का कारण पूछा। मैंनेे खाता री-ओपन करवाने की बात कही। इतने में ही एसआई ने थप्पड़ मारते हुए थाना ले जाने की बात कहते हुए बोलेरो में जबरन बैठा कर थाना की ओर ले जाने लगे। बाद में पुलिस ने मुझे बैंक से कुछ ही दूर बांसकाठिया नाला के समीप गाली देते हुए छोड़ दिया।
क्या कहते थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी
इस संबंध में धालभूमगढ थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी का कहना है कि पीएसआई अवनीश कुमार को बैंक परिसर में घाटशिला समेत आसपास क्षेत्र में हो रही छिनतई गिरोह की सक्रियता को देखते हुए बैंक परिसर में जांच के लिए भेजा था। बैंक परिसर में खड़े युवकों से पूछताछ करने पर युवक पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा था। युवक को धमकाने के लिए कुछ दूर लाकर छोड़ दिया गया।
घाटशिला कमलेश सिंह