Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके को मिला उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान

जमशेदपुर (तमोलिया) आई .एच. एम. ओ झारखंड, पूर्वी सिंहभूम (जिला अध्यक्ष) एसआरके कमलेश को नववर्ष 2021 का तोहफा मिला ! पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा जिला अध्यक्ष एसआरके का सक्रियता समाज सेवा क्षेत्र में कोविड-19 काल में गरीब जरूरतमंद के बीच मोतियाबिंद का सफल प्रचार प्रसार एवं हजारों लोगों को लाभ पहुंचाने में सहयोग किया ! आशीर्वाद स्वरुप पूर्णिमा नेत्रालय के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर रामाशीष कुमार पाठक के हाथों उत्कृष्ट समाज सेवा सहयोग के लिए सम्मान प्रस्तुति पत्र मिला ! इस अवसर पर आई. एच. एम .ओ, पूर्वी सिंहभूम (जिला अध्यक्ष) एसआरके कमलेश ने पूर्णिमा नेत्रालय के मैनेजर आशीष कुमार पाठक के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया ! मौके पर मनीष राज, शहाबुद्दीन, प्रिया सिंह इत्यादि उपस्थित थे

 

Related Post