दुमका प्रियव्रत झा
पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने गुरुवार को नंदी चौक मैदान में प्रखंड स्तरीय दिसोम सोहराय पर्व मिलन समारोह में भाग लिया। मौके पर मंत्री का पारंपरिक आदिवासी तरीके लोटा पानी से स्वागत किया गया। इसके बाद स्थानीय विधायक सह मंत्री बादल का मंच पर मौजूद आदीवासी नेताओं ने माला एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मिलन समारोह में आदिवासी बालाओ ने परम्परागत जनजातीय नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर हजारों लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसडीपीओ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कांग्रेस एवं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सहित आदिवासी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।