Sat. Oct 12th, 2024

कंपनी के सुरक्षा गार्ड एवं कर्मचारियों को बंधक बनाकर 97 लाख की लूट

दुमका प्रियव्रत झा

जरमुंडी पुलिस अनुमंडल अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के पंडरिया टांड़ स्थित स्टोर जंक्शन लिमिटेड मे बीते बुधवार की रात तकरीबन ढाई दर्जन अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग 97 लाख रुपए की संपत्ति के लूट की वारदात सामने आई। यह घटना बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 12:30 बजे से लेकर पूर्वाहन 4:30 बजे के बीच लगभग 4 घंटे तक अपराधियों ने अंजाम दिया। लूट को अंजाम देने के लिए अपराधियों का दल हथियार और मशीन के साथ वाहन लेकर पहुंचे थे।

स्टोर कीपर अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि के बाद अपराधियों का जत्था स्टोर जंक्शन लिमिटेड पंडरिया टांड़ पहुंचे और हथियार के दम पर पहले सुरक्षा गार्ड नीलकमल सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव और उपेंद्र यादव और को बंधक बनाकर ऑफिस में बंद कर दिया और मोबाइल छीन लिए। फिर मेन गेट का ताला तोड़कर अपने साथ लाए ट्रक को स्टोर के अंदर ले गए। इस क्रम में अपराधियों ने स्टोर में खड़े कंपनी के हाइड्रा का उपयोग करते हुए 5 एमवीए के तीन ट्रांसफार्मर का क्वायल और आयल सहित लोहे के चैनल ट्रक में लादकर चंपत हो गए। सुबह होने पर कंपनी में काम करने वाले हाइड्रा चालक महेंद्र दास पहुंचे और ऑफिस का दरवाजा खोलकर बंधक बनाए गए कर्मियों को निकाला। स्टोर जंक्शन के कर्मचारियों ने घटना की सूचना तालझारी थाना को दिया। सूचना पाकर तालझारी थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ पंडरिया टांड़ स्थित स्टोर जंक्शन पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले को लेकर तालझारी थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने घटना की सूचना काफी विलंब से दिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे लगभग 4:30 बजे भाग चुके थे सुबह 6:00 बजे स्टोर जंक्शन के हाइड्रा चालक पहुंचे और मामले की जानकारी हुई तो सबसे पहले थाना को सूचित करना था। उन्होंने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है। इस विषय में पुलिस ने लूट कांड के संदेहात्मक पहलू से भी इनकार नहीं किया है। वही अलग-अलग पहलुओं को लेकर पुलिस की तफ़्तीश जारी है।

Related Post