Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

Giridih:भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अंबेडकर चौक पर झारखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर एक दिवसीय धरना

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अंबेडकर चौक पर झारखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया । वही मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि राज्य में बलात्कार के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं और अपराधी घटना भी काफी तेजी से बढ़ रही है। साथ ही साथ कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित होती दिख रही है यह सरकार को जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह सरकार चलाने लायक नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि एक तरह से यह माना जाए कि झारखंड एक तरह से गुंडाराज के रूप में साबित होता दिख रहा है। क्योंकि यहां पर आए दिन इस तरह की घटना सुनने यह देखने को मिल रही है। वही इस धरने को सफल बनाने के लिए गांडेय पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ,डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, कामेश्वर पासवान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, दिलीप वर्मा, संदीप डंगाइच, रजनी कौर, लक्षण स्वर्णकार ,हरमिंदर सिंह बग्गा के साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post