Sat. Jul 27th, 2024

लातेहार: के जमीन का मुआवजा व नौकरी समेत मुलभूत सुविधाओं दिलाने की मांग

लातेहार. जिले के बालूमाथ प्रखंड के तेतरियाखांड कोल प्रोजेक्ट के विस्थापित सुरेश उरांव के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की. ग्रामीणों ने उपायुक्त को मांग पत्र सौपते हुए नियमानुसार रैयतों के जमीन का मुआवजा व नौकरी समेत मुलभूत सुविधाओं दिलाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि तेतरियाखांड कोल प्रोजेक्ट के तहत गांव में शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल व सड़क समेत अन्य मूलभूत सुविधा देने की बात कही गई थी, लेकिन ग्रामीणों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. इस पर उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि विस्थापितों को उनका हक मिलेगा. सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जायेगा.

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post