आज एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा साहिबगंज के लोलो पैलेस में आयोजित कोरोनायोद्धा सम्मान सह पत्रकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पत्रकारों की हौसला अफजाई की.श्री हांसदा ने कहा कि समाज में पत्रकारों की विश्वसनीयता और दायरा दोनों ही बहुत बड़ा है.उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दायरा समाज में हम जनप्रतिनिधियों से भी ज्यादा बड़ा है और दायरा जिसका जितना बड़ा होता है जिम्मेदारियां भी उतनी ही बड़ी होती हैं.श्री हांसदा ने कहा कि पत्रकारों के लिए जल्द ही कुछ घोषणाएं झारखंड सरकार करेगी.
साहिबगंज के बरहरवा में सांसद विजय हांसदा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
सम्मानित होने वाले चिकित्सक,पत्रकार संस्था और उनके प्रतिनिधि
समाजसेवी *श्री राजकमल भगत*
समाजसेवी *श्री भगवान भगत*
समाजसेवी *श्री तपन सिंह*
समाजसेवी *श्री सुमन कुमार*
समाजसेवी *श्री राजकुमार भगत*
समाजसेवी *श्रीमती ललिता देवी* वार्ड पार्षद
समाजसेवी *मजहर इस्लाम*
चिकित्सक एवं पुलिस पदाधिकारी
*डॉ कौशल कुमार सिंह*
*डॉ अरविंद कुमार*
*डॉ श्याम बिहारी भगत*
*श्री ओम प्रकाश चौहान*
*श्री रविंद्र कुमार* थाना प्रभारी- बरहरवा
*श्री शिव कुमार सिंह* थाना प्रभारी-रांगा
*श्री राम हरीश निराला* थाना प्रभारी-कोटालपोखर
पत्रकारों की सूची
*श्री रामनाथ विद्रोही* वरिष्ठ
पत्रकार
*श्री अशोक गुप्ता* वरिष्ठ पत्रकार
*श्री विकास जायसवाल* प्रभात खबर
*श्री शंकर लाल घोष* दैनिक जागरण
*श्री अभिजीत राय* हिंदुस्तान,जिला ब्यूरो,साहेबगंज
*श्री देवजीत कुशवाहा* रांची एक्सप्रेस
*श्री दीपक देशमुख* खबर 365
*श्री नीरज जैन* उज्जवल दुनिया
*श्री महेश अग्रवाल* श्वेत पत्र
श्री राहुल कुशवाहा इंडियन पंच
साहिबगंज जिला से सम्मानित होने वाले ऐसोसिएशन के पदाधिकारी
*शहरी जिलाध्यक्ष* श्री नीलेश कुशवाहा
*शहरी जिला महासचिव*- श्री आनंद कुमार भगत
*ग्रामीण जिला अध्यक्ष*- श्री अमन राय
*ग्रामीण जिला महासचिव*- श्री विश्वजीत शर्मा
*प्रदेश सलाहकार* – श्री मनोहर लाल चौहान
कोल्हान के प्रभारी रासबिहारी मंडल को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रमंडल प्रभारी का सम्मान
सभी को बीमा देगा एसोसिएशन चाहे पत्रकार किसी भी संगठन से क्यों ना हों-प्रीतम भाटिया
पत्रकारों को निःशुल्क बीमा और सदस्यता देने वाला पहला संगठन है AISM-रामप्रवेश सिंह
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के साहिबगंज इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि साहिबगंज इकाई द्वारा पत्रकारहित में बेहतर कार्यशैली का प्रदर्शन किया गया है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से साहिबगंज की टीम काम कर रही है उससे ऐसी उम्मीद जगी है कि साहिबगंज और आस-पास के जिलों में एसोसिएशन के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पत्रकार साथी जुड़ने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बिना भेदभाव के सभी के लिए कार्यरत है और यह 24 घंटे 365 दिन पत्रकारहित में तत्पर है.
इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण श्री भाटिया ने उस समय प्रस्तुत किया जब उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारों से कहा कि बीमा की योजना हम सभी पत्रकारों को देंगे चाहे पत्रकार दूसरे संगठन का ही क्यों ना हों.उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के बैंक अकाउंट में जैसे-जैसे आर्थिक सहयोग आ रहा है वैसे-वैसे बीमा का दायरा भी बढ़ाने के लिए एसोसिएशन लगातार प्रयासरत है.
एसोसिएशन के सम्मेलन में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि पत्रकारहित में जितना काम AISMJWA ने किया है उतना काम अभी तक झारखंड में किसी संगठन द्वारा नहीं किया गया है.उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि 365 दिन 24 घंटे कार्यरत रहने वाला यह राज्य का पहला संगठन साबित होगा.उन्होंने कहा कि सिर्फ एसोसिएशन ही पत्रकारों को निशुल्क सदस्यता और निशुल्क बीमा का लाभ दे रहा है.
सम्मेलन के दौरान पत्रकारों की साख और सुरक्षा विषयक विचार गोष्ठी में पत्रकार अशोक गुप्ता,रामनाथ विद्रोही,आनंद भगत,अमन सहित कई पत्रकार साथियों ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप जलाकर की गई,मंच संचालन आनंद भगत और धन्यवाद ज्ञापन नीलेश कुशवाहा ने किया.कार्यक्रम के समापन के पूर्व कोरोनायोद्धा के रूप में चिकित्सक,पत्रकार,पुलिस पदाधिकारी और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर ऐसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से पत्रकार तापस गांगुली,जयराम मंडल,नीरज कुमार,मनोहर लाल चौहान,आनंद तिवारी,महेश अग्रवाल,राकेश कुमार,मिथलेश तिवारी,सुमित मंडल,राजू ठाकुर,अजय महतो,सुमन मोदक,उमाकांत कर सहित कई पत्रकार साथियों ने अहम भूमिका अदा की.