Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के स्वच्छ व सुंदर भारत के सपनों को साकार करने के लिये केन्द्रीय कोयला मंत्रालय ने स्वच्छता अभियान माह का आयोजन

रामगढ़ — राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के स्वच्छ व सुंदर भारत के सपनों को साकार करने के लिये केन्द्रीय कोयला मंत्रालय ने स्वच्छता अभियान माह का आयोजन किया था। जिसमें विभिन्न संस्थानों को पीछे छोड़कर सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र ने पूरे देश भर में प्रथम पुरस्कार जीत कर झारखंड का मान बढ़ाया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2BHOy6MzfIQ[/embedyt]

सीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद ने रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार को कोयला मंत्रालय द्वारा प्रेषित प्रथम पुरस्कार एक समारोह में दिया। मालूम हो कि दो से 31 अक्टूबर तक कोयला मंत्रालय ने स्वच्छता माह का आयोजन किया था। जिसमें रजरप्पा क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़े कई सराहनीय कार्य किये गये थे। इस संबंध में रजरप्पा के महाप्रबंधक ने कहा कि यह रजरप्पा के लिये गौरव का क्षण है। यह हमारे जीवन में नई ऊर्जा व जोश भरने का काम करेगा।

रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रामगढ़।

Related Post