आज तक गांव में न पंचायत सेवक पहुंचा है और न ही राजस्व कर्मचारी उपायुक्त और बीडीओ से की सामाधान की मांग।
चंदवा। सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, अजीज अंसारी ने बरवाटोली पंचायत के चिलदीरी गांव का दौरा किया, कहा चिलदिरी गांव में जल नल योजना के तहत लगे जलमीनार करीब आठ माह से खराब पड़ा है, पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, इससे महिलाएं पानी के लिए काफी परेशान हो रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए भले ही कई तरह की नल – जल योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन पीएचडी विभाग नलजल योजना के संचालन में विफल साबित हो रही हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है, पेयजल योजना ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझा पा रही है, ग्रामीणों को पानी के लिए दूरी तय करनी पड़ रही है, गांवों के ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, अब्राहम बागे, पवल बागे, एनोन बागे, आसियान भागे, जुरसेन बागे, सरोज बागे, मेरी बागे, नुतन टोपनो, सुशील बागे, अनील सुरीन, जुनुल सुरीन, टुनूर बागे ने बताया कि यहां करीब पंद्रह घर आदिवासी परिवार निवास करते हैं, पानी की समस्या गंभीर है, जलमीनार खराब हो जाने से खेत की कुआं के दूषित पानी जिसमे कीड़े हैं उस पानी को कई बार छानकर पी रहे हैं, कीड़ेयुक्त पानी पीकर आदिवासी परिवार अपनी प्यास बुझा रहे हैं, बच्चे इस पानी को पीकर उल्टियां कर देते हैं, इस गांव के लोग तकरीबन आठ माह से कुआं के दुषित पानी का सेवन कर रहे हैं, जलमीनार आठ नौ माह से खराब पड़ी है, प्यास बुझाने के लिए दुषित पानी पीना पड़ रहा है, आज तक इस गांव में पंचायत सेवक और राजस्व कर्मचारी एक बार भी गांव नहीं आए हैं, इस गांव में एक भी चापानल नहीं है, पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, इस गांव में बिजली भी अभी तक नहीं पहुंची है, ढीबरी लालटेन युग में ग्रामीण जी रहे हैं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त अबु इमरान और बीडीओ से चिलदिरी गांव में पानी बिजली समस्या दूर करने की मांग की है।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट