आज भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री मंजीत सिहं गिल ने दर्जनों सिख महिलाओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के समक्ष पार्टी की सदस्यता दिलायी है.
श्री गिल ने पूर्व सीएम रघुवर दास को एग्रिको स्थित उनके आवास पहुँचकर जमशेदपुर में सिखों की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया है.श्री गिल ने बताया कि सिखों को विधवा-वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,जरूरतमंद बच्चों का बीपीएल कोटे में अंग्रेजी स्कूलों में नामांकन आदि का कार्य पार्टी के सहयोग से पूर्व की सरकार में किया गया था और वर्तमान में भी जरूरी सुविधा दिलाने के लिए हमलोग कार्यरत हैं.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=omT7r8u9a3w[/embedyt]
मंजीत गिल ने बताया कि रघुवर सरकार में सिखों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,आयुष्मान योजना सहित अल्पसंख्यकों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं का लाभ दिलाया गया जो वर्तमान सरकार में नहीं के बराबर है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है इसीलिए तो अभी तक अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन नहीं किया गया जबकि राज्य में दो-दो उपचुनाव हो गए. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में अल्पसंख्यक आयोग में दो-दो सिखों को उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया लेकिन वर्तमान सरकार में सिखों को क्या मान-सम्मान मिलेगा यह तो दूर की बात है अभी तक तो यही तय नहीं है कि आयोग का गठन हो.
रघुवर दास ने पार्टी में आए हुए नए सदस्यों को पार्टी का अंग वस्त्र देते हुए नववर्ष की शुभकामना दी.श्री दास ने कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यकों की हितैषी थी और आगे भी रहेगी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 365 दिन 24 घंटे सभी समुदाय और वर्ग के लिए कार्यरत हैं और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि झारखंड में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए विपक्ष में बैठकर भी हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
पार्टी में शामिल होने वाली महिलाओं में मुख्य रूप से किरणदीप कौर,जसपाल कौर,रजनी कौर,प्रकाश कौर,गुरमीत कौर,पिंकी कौर,मनदीप कौर,जोगिंदर कौर, बलजीत कौर,नरेंद्र कौर,मनप्रीत कौर,कश्मीर कौर,कैलाश कौर, मलकीत कौर,जसवीर कौर,नरेंद्रपाल कौर,सीता कौर,जसवीर कौर,रंजीत कौर,परमजीत कौर,निंदर कौर,अनीता कौर,ज्ञान कौर सहित अन्य महिलाएं भी थीं.
इस अवसर पर भाजपा के राजपाल सिंह,मलकीत सिंह,मंगल सिंह,सोनी सिंह,गुलजार सिंह,दलबीर सिंह फौजी सहित सिख कई नेता उपस्थित थे.