Sun. Sep 8th, 2024

पांच कराटेकारों ने जीते नौ मेंडल

घाटशिला:-पश्चिम बंगाल की गिरी मैदान स्थित गीतांजलि हॉल में दो दिवसीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में घाटशिला के पांच कराटे कारो ने नौ मेडल अर्जित किए हैं। मेडल जीतने वालों में सैसंइ मिस्टू रानी डे ने 18 वर्ष से ऊपर महिला आयु कैटेगरी एक गोल्ड मेडल अंकिता रत्ने 18 वर्ष से ऊपर आयु कैटेगरी में 1 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल रोहित बास्के ने 15 वर्ष आयु कैटेगरी में एक गोल्ड तथा एक ब्रोंज मेडल उमा पातर ने बालिका 15 वर्ष आयु कैटेगरी में एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल देबार्पण दत्ता ने 15 वर्षीय बालक आयु कैटेगरी में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं । इस सु में टीम के कोच संसई मनोहर बारिक ने बताया कोविड-19 के इस कठिन घड़ी में हमारी कराटे कारों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और इस तरह हम अपना प्रदर्शन हमेशा जारी रखेंगे एवं घाटशिला के सम्मान को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे। साथ ही इस चैंपियनशिप के अंत में सैसंइ मिस्टू रानी डे और टीम के कोच संसई मनोहर बारिक को काफी लंबे समय से कराटे में अपना योगदान देने के लिए आयोजन अकैडमी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post