सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल रात भी हाथियों ने उकौली में जमकर उत्पात मचाते हुए दो घरों को तोड़ा और घर की बाड़ी को बर्बाद कर दिया।
🐘सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उकौली में हाथियो ने कल देर रात करीब एक बजे उकौली के पूर्व मुखिया आनंद महतो एवं उनके पड़ोसी साखू महतो के घरों को किया क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथी ने उनकी बाड़ी के पेड़ पौधों को भी भारी क्षति की है। ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को भगाने के गुहार लगा रहे हैं।
🐘 _बानो रेंजर सुशील पांडेय ने बताया कि वन विभाग की टीम घटनास्थल की ओर निकल गई है।