चंदवा / लातेहार चंदवा प्रखंड अंतर्गत अलौदिया पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों का परहैया लौगो पर कोई ध्यान नहीं है बताते चलें कि,खबर प्रभात चैनल के संवादाता – मो० शाहिद अंसारी,व मोहम्मद मुमताज का नजर परहैया पर पड़ा,पूछे जाने पर यह कहा गया कि, आज तक हम लोगों को ना हीं राशन कार्ड हैं और ना ही सरकारी आवास और ना ही सरकार तरफ से कोई मदद मिला है । कॉल पर बात करने पर मुखियाबाल किशोर लोहरा ने बताया कि इन लोगों का आवास आ चुका है और बहुत जल्द ही इन लोगों का आवास बन जाएगा। ठंड के ठिठुर देख कर स्थानीय अलौदिया वार्ड सदस्य धनेश्वर उरांव से एक कंबल और वार्ड सदस्य संदीप के कोटे से कंबल दिया गया । और 5 किलोमीटर दूर से मीडिया की टीम ने महिंद्र डीलर के पास से 20 किलो चावल 2 किलो नमक 1 लिटर केरोसिन तेल तत्काल उपलब्ध भी कराया गया।मीडिया की टीम ने उपायुक्त अबु इमरान से गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को सरकारी आवास, राशनकार्ड एवं,परहैया को सरकारी लाभकारी योजना दिया जाए।
संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट