Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से औपचारिक मुलाकात कर सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

गोड्डा

इस नई सरकार के बनते ही कोरोना जैसी महामारी का सामना हुआ और इस संघर्षपूर्ण दौर में भी सरकार के द्वारा गरीबों/मज़दूरों के प्रति उठाये गए हर एक कदम से यह उभर कर सामने आया कि यह सरकार मज़दूरों और मज़लूमों की आवाज़ बनकर उभरी है।
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि जिस ऊर्जा से हमने महामारी व सीमित संसाधनों के बावजूद आगे बढ़ने का काम किया है, आगे के वर्ष इससे दुगुनी ऊर्जा से आगे बढ़ने करने का काम करेंगे।
मुलाकात में मैने किसानों के लिए सरैयाहाट स्थित बंद पड़े कोल्डस्टोरेज को पुनः चालू करने का आग्रह किया है साथ ही गोड्डा में नए समाहरणालय भवन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन एवं गणतंत्र दिवस शुभ अवसर पर उन्हें गोड्डा आने का न्योता भी दिया है और मुख्यमंत्री ने इसके लिए हामी भी भरी है।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post