घाटशिला:-गुड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने अपने थाना क्षेत्र में जंगलों के किनारे गुजर बसर करने वाले सबर जनजाति परिवार के बच्चों को अपने स्तर से रविवार को गरम कपड़ा उपलब्ध करा कर एक मिशाल पेश किया है । प्रभात कुमार ने कभी कभी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के जंगलों किनारे गुजर बसर करने वाले सबर परिवार के बच्चों को गरम कपड़ा स्वयं अपने हाथों से पहनाया । थाना प्रभारी के इस कार्य के लिए आस पास के लोगों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार कोई थाना प्रभारी इस तरह घूम घूम कर गरीब सबरो के बच्चे को गरम कपड़े पहनाते देखा गया। जो काबिले तारीफ है ।
घाटशिला कमलेश सिंह