Thu. Apr 25th, 2024

भूमिहीनों को जमीन सहित आवास उपलब्ध कराए सरकार – माले।

गिरिडीह

जन अभियान के दौरान आज भाकपा माले की ओर से बेंगाबाद के दुधीटांड़ में भूमिहीन अनुसूचित जाति के परिवारों के बीच मीटिंग हुई।

यहां करीब 25 परिवारों के पास अपनी कोई जमीन नहीं है। वहीं कईयों के पास आवास तक नहीं है। इन्हें मिलने वाला राशन अपर्याप्त होता है।

यहां अपने संबोधन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि ऐसे परिवार बड़ी तादाद में हैं जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है। सरकार को ऐसे सभी परिवारों को चिन्हित कर उनके लिए जीवन बसर करने लायक जमीन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबों को जमीन मिल सके इसके लिए भी कानून बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सुविधा के बजाय सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाले कानून बनाए जा रही है। मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों से भी ना सिर्फ किसान बल्कि गरीब तबके के सारे लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे।

भाकपा माले ने इन सभी लोगों को जन अभियान में शामिल करते हुए इनके लिए प्रशासन से जमीन, आवास समेत पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग की है।

मीटिंग के बाद लोगों ने 16 जनवरी बेंगाबाद-गिरिडीह रोड में मानव श्रृंखला कार्यक्रम सफल करने का ऐलान किया।

मौके पर दिनेश डोम, दिलीप डोम, कोडवा डोम, गिरधारी डोम, विक्रम डोम, विकास डोम, आकाश डोम, धर्मेंद्र डोम, छोटी डोम, जिरवा देवी, कंचन देवी, राहुल डोम, वीरेंद्र यादव, रूपाली यादव, महादेव महतो समेत अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post