रामगढ़// कुजू डायवर्जन के पास ऑल्टो और बाइक में आमने-सामने टक्कर, दो बच्चे समेत दंपती जख्मी

0
279

रामगढ़// कुजू :

कुजू ओपी क्षेत्र के कुजू डायवर्सन फोरलेन पर बाइक और ऑल्टो की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चोट लगने की वजह जख्मी अपने बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं, ड्राइवर ऑल्टो लेकर भाग निकला।

हादसे के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायलाें को अस्पताल पहुंचाया।

रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रामगढ़।