जमशेदपुरःआज संगत द्वारा गुरुद्वारा साहिब नामदा बस्ती में बाबा जीवन सिंह जी का शहीदी दिवस बहुत ही श्रद्धाभाव से मनाया गया.इस धार्मिक आयोजन में अकाल तख्त के मुख्यग्रंथि मलकीत सिंह ने अपने वाणी से गुरुओं की जीवनी सुनाकर संगत को निहाल किया.मलकीत सिंह ने संगत को बताया कि समाज को बाबा जीवन सिंह जी के बलिदानी इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिस प्रकार बाबा जी ने अपने गुरु तेग बहादुर जी के साथ ईमानदारी और वफादारी निभाई और उनके परिवार की सेवा में सदैव तत्पर रहे,हमें भी मानवसेवा के लिए त्याग और बलिदान के लिए तत्पर रहना चाहिए.गुरु तेग बहादुर जी के मानवसेवा के प्रति बलिदानी इतिहास को अकाल तख्त के जत्थेदार मलकीत सिंह जी ने संगत को बडे़ ही विस्तृत रुप में साझा किया.उन्होंने कहा कि सिखों का इतिहास मानवसेवा और बलिदान से ही शुरू होता है,ऐसी त्याग और तपस्या विश्व के इतिहास में अद्वितीय है.
जसबीर सिंह मत्तेवाल के जत्था ने भी कौम के लिए शहीदों के इतिहास की जानकारी दी.मनीष सिंह मन्नी ने गुरबाणी कीर्तन करके संगत को गुरूओं का संदेश दिया.इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह,रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल एवं सीजीपीसी के महासचिव जसवीर सिंह पदरी उपस्थित रहे. सोहन सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किरणदीप कौर बब्बू,राजविंदर कौर रजनी,प्रकाश कौर,बीबी सुखवंत कौर,बेबी,गुलशन सिंह,तरसेम सिंह,बलविंदर सिंह,स्त्री सत्संग सभा के सदस्य और नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने गुरूचरणों में संगत की सेवा कर अहम भूमिका अदा की.