Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

अज्ञात ट्रेलर की चपेट में बच्ची की टक्कर, हुई मौत

खूंटी – सिमडेगा पर स्थित गांव रायकेरा के पास अज्ञात ट्रेलर ने एक बच्ची को टक्कर मार दी मौके पर हुई मौत। घटना के संबंध में बताया जाता है गांव के निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ क्रिसमस के दौरान चर्च जाने के लिए ऑटो समय सवार होकर गांव रायकेरा के पास आ रही थी। चर्च पहुंचते ही महिला की बच्ची दाहिने ओर ऑटो से उतरी उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों का उमड़ी भीड़। मौके पर पहुचीं प्रशासन उक्त घटना स्थल पर भीड़ को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई।

आसपास के लोगों ने बताया बच्ची का नाम प्रीति टोपनो, पिता नानू टोपनो गांव तुरी गड़ा झरिया टोली थाना रनिया के निवासी हैं।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post