Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

बर्मामाइंस स्थित चुना भट्टा झुग्गी झोपड़ी बस्ती में संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 50 गरीब जरूरतमंद को कंबल वितरण

जमशेदपुर

शुक्रवार को बर्मामाइंस स्थित चुना भट्टा झुग्गी झोपड़ी बस्ती में संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 50 गरीब जरूरतमंद को कंबल वितरण किया गया और बच्चों लेकिन के बीच क्रिसमस मनाया गया संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर गरीबी और जरूरतमंद के लिए इस तरह आयोजन होते रहते हैं जिसका लाभ उन्हें मिल सके, समाज के दलित पीड़ित और शोषित लोगों के लिए फाउंडेशन अभियान चलाकर सेवा करते रहती है, उपस्थिति में कोयल बनर्जी, सोमा चटर्जी, गुलशन सोनकर, रेनू शर्मा, सुष्मिता, रीना तिवारी, सविता राय, मृतिका चक्रवर्ती,

Related Post