Sat. Apr 20th, 2024

किसानों के हक में नहीं हैं कृषि कानून, तत्काल वापस ले सरकार – माले।

By Rajdhani News Dec 25, 2020 #farmer #maale

भाकपा माले का काले कृषि कानूनों के खिलाफ जन अभियान गांव-गांव में तेजी से चल रहा है। आज इसी क्रम में बेंगाबाद प्रखंड के बंड़ियाबाद, नईटांड़, फुफंदी, बड़कीटांड़ आदि गांवों में स्थानीय लोगों के साथ कृषि कानूनों पर संवाद स्थापित कर इसका विरोध किया गया।

यहां अपने संबोधन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कुमार यादव ने कहा कि तीनो-के-तीनो कानून मोदी सरकार ने कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए हैं। ये सभी कानून किसानों सहित देश की आम जनता के विरुद्ध हैं। मोदी सरकार को हठधर्मिता छोड़कर आंदोलनकारी किसानों की परवाह करते हुए तत्काल इसे वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मजदूर-किसान अपने हक की इस लड़ाई के लिए हर संभव सहयोग भी कर रहे हैं। आगामी 16 जनवरी को बड़ी तादाद में किसान-मजदूर बेंगाबाद पहुंचकर ‘मानव श्रृंखला आंदोलन’ को सफल बनाएंगे।

आज के कार्यक्रम की अगुवाई फोदार सिंह, शिवनंदन यादव, कमरुद्दीन अंसारी, योगेंद्र यादव, शिव शंकर पूजहर आदि ने किया जबकि मुख्य रूप से बेनी महतो (गुरुजी), जब्बार अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, उपेंद्र यादव, जगदीश दास, इंद्रदेव दास, कमरूद्दीन अंसारी, नरेश कुमार यादव, सुधीर राम, किशोरी राम, नीलकंठ राम रोहित राम, मुन्ना राणा, मनोज राम, राजू यादव, पवन यादव, बलदेव राम, तालेश्वर हजम, कुर्बान अंसारी, भवेश यादव, रासो पुजहर, दिनेश भोगता, जयनन पूजहर समेत अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह से  डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post