प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिये स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat scheme) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसके बारे में बताया है. इस योजना के तहत वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने पर जोर होगा तथा इसके जरिये सभी लोगों और समुदायों के लिये गुणवत्तापूर्ण और सस्ती जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. पीएमओ के अनुसार योजना के तहत जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके अंतर्गत सभी परिवार को 5 लाख रुपये का वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार योजना का लाभ देश भर में कहीं भी लिया जा सकता है. प्रधानमंत्री जन-आरोग योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत पैनल में शामिल अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे.
50 करोड़ आबादी को योजना का लाभ
इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची में की गई थी. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. इसका फायदा करीब 11 करोड़ परिवारों और 50 करोड़ आबादी को मिला है. यह योजना भारत में सार्वजनिक और निजी लिस्टेड अस्पतालों में माध्यमिक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहैया कराती है.
कैसे मिलता है लाभ?
इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का क्लिनिकल ट्रीटमेंट और दवाइयां कवर होती हैं. यह एक एक पोर्टेबल योजना है जिसके कारण लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट लिस्टेड अस्पताल में उठा सकतें हैं.