हेरहंज ।
बिजली बिभाग की मनमानी से हेरहंज प्रखण्ड में बिजली नहीं मिल पा रही है आये दिन हेरहंज की बिजली जान बूझकर काट दी जाती है जिससे लोगो को भारी परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है ।लोगो का कहना है की जब समय से बिजली मिलेगी नहीं तो बिजली का कनेक्सन रखने से क्या फायदा । बिजली की काम आपूर्ति का बहाना बनाकर प्रतिदिन शाम होते ही काट दी जा रही है और देर रात को बिजली दे दी जाती है सुबह होते ही बिजली काट दी जा रही है और दिन के दस बजे के बाद बिजली दे दी जाती है जो शाम होते ही काट दी जाती है । ऐसे में बिजली देने न देने से क्या फायदा जब रात को बिजली मिलेगी ही नहीं । हेरहंज प्रखण्ड के ग्रामीणो का कहना है की पहले मिटटी तेल भी आवश्यकता अनुसार मिल जाती थी जिससे बिजली नहीं रहने के बावजूद लालटेन जलाकर गुजरा हो जाता था अब सरकार मिटटी तेल एक लीटर मिलता है ऐसे में लालटेन जलाना भी संभव नहीं है जिससे बिजली नहीं रहने से अँधेरे में रहने को विवश है । सबसे ज्यादा परेसानी पढ़ने वाले विधार्थियो को हो रही है बिजली नहीं रहने से पढ़ाई बाधित हो रही है ।हेरहंज प्रखण्ड के ग्रामीण लातेहार उपायुक्त से बिजली बिभाग की मनमानी पर नकेल कसने और हेरहंज प्रखण्ड में बिजली नियमित रूप से देने की मांग किया है ।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट