Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पूर्व पीएम अटल जी के जयंती को भाजपा मनाएगी किसानों के संग, शामिल होंगे पूर्व सीएम एवं सांसद।

■ पीएम मोदी करेंगे किसानों के साथ संवाद, महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में लगेगा स्क्रीन।

जमशेदपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ मनाएंगे। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 18 हजार करोड़ रुपये लगभग 9 करोड़ किसान परिवारों के खातों में हस्तांतरित करेंगे व उनसे सीधा संवाद करेंगे। भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में स्मरण करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार किसान संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर जमशेदपुर महानगर अंतर्गत दो स्थानों पर किसानों की उपस्थिति में बड़े एलईडी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद का सजीव प्रसारण किया जाएगा। जहां कमलपुर मंडल अंतर्गत हाट बाजार मैदान, बड़ा सुसनी पंचायत में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत महतो किसानों के संग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वहीं, पोटका अंतर्गत पोटका चौक मैदान में पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा एवं प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान किसान भाइयों के बीच मोदी सरकार के पिछले छह वर्षों के दौरान कृषि एवं किसानों को लाभ एवं प्रयासों की चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु स्थानीय किसान भाइयों को आमंत्रित किया गया है। 25 दिसंबर को महानगर अधीन सभी मंडलों में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के जयंती को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा, तत्पश्चात सभी मंडलों में तय किये गए प्रमुख स्थानों पर किसान संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता व आमजन सामूहिक रूप से जुड़ेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान को पूर्ण रूप से समर्पित सरकार है।

Related Post