Sat. Jul 27th, 2024

मगध-आमपर्ली में झारखंड कोयलवरी मजदूर यूनियन के कमेटी का गठन

मगध-आमपर्ली में झारखंड कोयलवरी मजदूर यूनियन के कमेटी का गठन

मगध-आमपर्ली प्रक्षेत्र में यूनियन संगठन की मजबूती पर विचार

मगध-आमपर्ली प्रक्षेत्र में यूनियन प्रक्षेत्र समिति का गठन पर विचार

मगध-आमपर्ली प्रक्षेत्र के मजदूर विस्थापित समस्याओं के समाधान पर विचार

बालूमाथ/लातेहार-झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले आज मगध आम्रपाली क्षेत्र में सीसीएल का जोनल समिति द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक तथा संयोजक मंडली द्वारा आयोजन मजदूर सम्मेलन में जोनल सचिव जय नारायण महतो, श्रवणवीर मिश्रा, रंथु उरावं रामचन्द्र उरावं, गुरूदयाल साव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रमों के संचालन ईश्वर साव एवं बंसत राणा ने की वहीँ आज के कार्यक्रमों के सभा अध्यक्ष श्री गुरूदयाल साव जी ने की। सभी उपस्थित मुख्य वक्ता ने अपनी-अपनी मंतव्य दिया जिसमें कहा गया कि सीसीएल को क्षेत्र में आऐ सात वर्ष हो गयें परंतु आज तक हमारे क्षेत्र को सीसीएल सिर्फ दोहन करने का कार्य किया और नहीं पुनर्वास न हीं विस्थापन किया गया। सिर्फ हमलोग प्रदूषण खा रहे हैं बहुत सारे बिमारियों का शिकार हो रहें हैं गाँव के लोगों यहाँ पर न चिकित्सा की सुविधा और ना हीं बिजली, ना हीं सडक, ना हीं अस्पताल ना हीं रोजगार जैसे मुख्य बातों सीसीएल अनभिज्ञ जाहिर करतीं हैं।अगर रैयतों एवं विसथापितों के द्वारा सीसीएल से मांग करती है तो वे झूठे मुकदमे फँसाने का कार्य करतीं है वहीं रांची से चलकर आऐ मुख्य अतिथि श्री जयनारायण महतो जी ने संवाददाता को बताया कि आज की सभा में मुख्य उद्देश्य यह है कि मजदूर यूनियन समिती का गठन करना है। इसके बाद सीसीएल से वार्ता की जाऐगी और मुख्य बिंदु पर चर्चा की जाऐगी।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post