Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जरूरतमंद लोगो की सेवा के साथ -साथ समाज में एक जुटता का भी परिचय देती एकता साहू परिवार

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के और से जादूगोड़ा नरवा डैम के ख़ूबसूरत प्रकृति वादियों के बीच पिकनिक का कार्यक्रम आयोजन किया गया इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत कई मुख्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें ,मैं बता दूँ छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार जरूरतमंदों और गरीबो के बीच बढ़ चढ़कर सेवा प्रदान करती हैं,और समाज मे एकता का परिचय देते हुए हर साल पिकनिक कार्यक्रम का भी आयोजन करती हैं ।

वहीं छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के संरक्षक सीलु साहू ने कहा कि आज हमलोग छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के और से वन भोज कार्यक्रम रखे हैं ,काफी अच्छा जगह है सरकार को पर्यटन स्थल के रूप में इस जगह को सोचना चाहिए ।

रिपोर्ट …बिनोद केसरी जमशेदपुर

Related Post