Sat. Jul 27th, 2024

तमिलनाडु में बंधक बने 19 मजदूर, बंधक से मुक्त होने की कर रहे अपील

तमिलनाडु में बंधक बने 19 मजदूर।

डुमरिया :-

डुमरिया थाना क्षेत्र के 19 प्रवासी मजदूर तमिलनाडु में बंधक मुक्ति को लेकर प्रवासी मजदूर वीडियो बनाकर सहयोग की अपील अपने रिश्तेदारों और प्रशासन से कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डुमरिया की ठेकेदार के द्वारा 19 मजदूरों को तमिलनाडु में अच्छा काम दिलाने के नाम पर ले जाकर वहां किसी रंगा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडु में कार्य पर लगा दिया गया है । जहां सभी मजदूर 1 साल से इस कंपनी में मजदूर का काम कर रहे हैं । लेकिन पिछले 6 महीने से इन मजदूरों को न मजदूरी दी जा रही है और न ही पेट भर भोजन दिया जा रहा है और सभी को बंधक बनाकर रख लिया गया है । जिसे लेकर सभी प्रवासी मजदूर वीडियो बनाकर अपने सगे संबंधियों और प्रशासन से अपने आप को मुक्त कराने की सहयोग एवं अपील कर रहे हैं। इधर सभी मजदूरों के परिवार वाले काफी परेशान और चिंतित है।

कमलेश सिंह

Related Post