रामगढ़: सोमवार को रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग (एनएच 23) के गोला मठवाटांड स्थित दामोदर रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए पुलिस ने पांच संदेह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. होटल से एक भागने में सफल रहा. सूत्रों के अनुसार बरकाकाना तेलियातु निवासी मानेश्वर महतो, राहुल कुमार महतो, छोटू कुमार महतो और अखबर अंसारी, दिवाकर मुंडा अपने एक अन्य साथी के साथ होटल में खाना खा रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना पर मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय सदलबल होटल पहुंचे और पूरे होटल को घेरा बंदी कर दी.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E3ABXmbeStY[/embedyt]
जैसे ही पुलिस होटल के छत पर चढ़ी, खाना खा रहे सभी छत से छलांग लगाने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक फायरिंग की. सभी लोग 30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा चुके थे. छत से छलांग लगाने के बाद तीन लोग घायल होकर वही रहे. वही एक दौड़कर भागने लगा, जिसकी पुलिस ने काफी दूर तक पीछा की, परंतु वह भागने में सफल रहा. छत से छलांग लगाने में तीन के पैर टूट गए, एक को हल्की फुल्की चोट लगी
और एक अपराधी भाग गया. घायल अपराधियो को गोला सी एच सी में इलाज कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. डीएसपी प्रकाश सोय के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के लोग होटल में बैठकर के कुछ योजना बना रहे थे. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और सभी भागने लगे. इस दौरान सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रामगढ़।