जादूगोड़ा:-जादूगोड़ा रंकनी मंदिर से महज कुछ ही दूर पोटका जाने वाली मुख्य मुख्य सड़क पर झामुमो बस पड़ाव के समीपरविवार की शाम लगभग तीन बजे आपस में दो बाइक की भिड़ंत हो गई । जिसमें गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा गांव निवासी प्रकाश सिंह नामक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों घायल युवक को सड़क से उठाकर 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए पोटका अस्पताल भेज दिया । घाटना की सूचना मिलते ही पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गई है।
घाटशिला कमलेश सिंह