बालूमाथ(लातेहार)- जिला उपायुक्त अबु इमरान ने खनन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा विकसित करने का दिया निर्देश
बालूमाथ में चिल्ड्रेन पार्क बनाने की कार्य योजना तैयार करने को लेकर किया निर्देशित प्रखंड विकास पदाधिकारी को डीएमएफटी से दिए गए एम्बुलेंस का परिचालन करवाने की कही बात
सभी प्रखंडों मे मिनी पुस्तकालय खोलने का दिया निर्देश
बालूमाथ के सेरेगढ़ा स्वास्थ्य केन्द्र को अन्य भवन में संचालित कराने के लिए बीडीओ को किया निर्देशित
सभी अधूरे योजनाओं को पूर्ण करवाने का दिया निर्देश नए योजना का अविलंब प्रस्ताव भेजने की कही बात डीएमएफटी के तहत किए गए कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब जमा करने के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित।
उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के विभागवार अनुपालन की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को खनन क्षेत्रों में पेयजल,बिजली,पानी,शौचालय,शिक्षा,स्वास्थ्य समेत अन्य मूलभूत सुविधाऐं विकसित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा पूर्व में डीएमएफटी से कराए गए कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया एवं अविलंब उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा खनन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने को लेकर पूर्व में दिए गए एम्बुलेंस का परिचालन सुनिश्चित करवाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान के बालूमाथ में चिल्ड्रेन पार्क खोलने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया । वही सेरेगढ़ा स्वास्थ्य केन्द्र को किसी अन्य भवन में संचालित करने की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा नए प्रस्ताव को भेजने एवं अधूरे सभी योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने सभी प्रखंडों में एक-एक मिनी पुस्तकालय संचालित करने का भी निर्देश दिए। बैठक में खनन क्षेत्रों में अन्य सुविधाऐं बहाल करने के लिए अन्य कई दिशा निर्देश दिया । मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पाण्डेय,चंदवा बीडीओ अरविंद कुमार,मनीष कुमार, परियोजना पदाधिकारी ज्ञानेश्वर शुक्ला,एपीओ संतोष राम समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे।
प्रफुल्ल पांडेय