पाँकी थाना क्षेत्र के लंबिटाड़ स्थित ट्रेंच के गढे से 7 दिन बाद अपह्रत विश्वनाथ यादव का शव मिला।।मजिस्ट्रेट सह पाँकी बीडीओ सह सीओ मनोज कुमार डीएसपी अनूप बड़ाइक थाना प्रभारी जेके रमन के मौजूदगी में शव को निकाला गया।शव निकालने के बाद परिजनों ने शव को पहचान कर ली है।पुलिस घटनास्थल से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा बताया गया की शव 4 से 5 दिन का है।