Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

उपायुक्त अबु इमरान रात 11 बजे रात में पहुंचे तेतरियाखांड कोलियरी ,कोलियरी का किया निरीक्षण

रैयतों एवं कंपनी के कर्मियों को सुविधा मुहैया करवाने की कही बात

बालूमाथ(लातेहार):- उपायुक्त अबु इमरान बालूमाथ के दो दिवसीय दौरे के क्रम में सोमवार की रात अचानक बालूमाथ स्थित सीसीएल से संचालित तेतरियाखांड कोलियरी पहुंचे एवं कोलियरी को जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने कोलियरी में खनन कार्य नियम के अनुसार ही करने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त ने कोलियरी क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रैयतों एवं कंपनी में कार्यरत कर्मियों को सुविधा मुहैया करवाने की कही बात

उपायुक्त अबु इमरान ने तेतरियाखांड कोलियरी के निरीक्षण के क्रम में कोलियरी कार्य से प्रभावित रैयतों एवं कंपनी में कार्यरत कर्मियों को भी सुविधा मुहैया करवाने को लेकर निर्देशित किया। पहली बार रात में हुआ कोलियरी का हुआ निरीक्षण बालूमाथ स्थित तेतरियाखांड कोलियरी का पहली बार रात में उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा निरीक्षण किया गया। सबसे अहम बात है कि निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा कोलियरी से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण पहलूओं की जांच की गयी ।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post