Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

समाजवादी पार्टी की हुई बैठक, दर्जनों युवकों ने थामा दामन

घाटशिला/मुसाबनी

मंगलवार को केंदुआ पंचायत के इचकुटी गांव में समाजवादी पार्टी की बैठक सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष सागेन देवगम की अध्यक्षता हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी नसीम बक्श एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनन्द हेम्ब्रम उपस्थित थे।बैठक में गांव की विभिन्न प्रकार के समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। साथ ही ग्रामीणों ने बैठक में विकास कार्य, रोजगार की समस्या, पेयजल, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने की बात कही।

दर्जनों युवकों ने थामा दामन 

समाजवादी पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर सोनाराम तापे के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने पार्टी काादामन थामा। जिसमें नाइकी तापे, जमादार हो,रांगा कुई, छोटा तापे, लादू तापे, विजय सिंह तियु ,सातरी तापे,काला तापे, घनश्याम तियु, नारायण तियु, रामो तियु, पाउ तियु, मानेकी तापे शामिल हैं। मौके पर सागेन देवगम, खेतुराम रुहिदास, विजय बारी आदि उपस्थित थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post