Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पत्रकार मोकिम अंसारी के अनशन के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान, सिमरिया पुलिस मारपीट के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरफ्तार आरोपियों के ले जाते पुलिस कर्मी

सिमरिया (चतरा): दैनिक अखबार के पत्रकार मोकीम अंसारी के साथ हुए मारपीट को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में पीड़ित पत्रकार मोकिम अंसारी आमरण अनशन पर बैठे थे। जिसका समर्थन प्रखंड से लेकर जिले के तक के पत्रकारों ने किया। अनशन के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अबरार, मोहम्मद माज और मोहम्मद चिंगार का नाम शामिल है। मालूम हो कि पत्रकार के द्वारा भूमि संबंधित मामला अखबार में प्रकाशित किया गया था। जिसे लेकर पत्रकार को चाय पीने के दौरान मारपीट की गई थी। मारपीट के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तत्पश्चात अनशनकारी को एटक नेता विनोद बिहारी पासवान ने जूस पिलाकर अनशनकारी पत्रकार का अनशन तुड़वाया। धरना प्रदर्शन में पत्रकार अजीत सिन्हा, धर्मेंद्र पाठक, जितेंद्र कुमार, कुणाल यादव, दीपक कुमार, अजीत सिन्हा, सुशांत पाठक, विकास कुमार, संजय कुमार, महेंद्र कुमार, मो. अरबाज़, मो. अली, विष्णु प्रसाद, अशोक कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।एसपी ऋषभ झा के द्वारा दी गयी गिरफ्तारी की जानकारी

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

 

Related Post