Wed. Sep 11th, 2024

जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा कोरोना जनजागरूकता के लिए आईना ने आज भण्डारीडीह व अलकापुरी चौक पर एक नुक्कड़ नाटक, ‘कोरोना से जीत’ का मंचन किया।

गिरिडीह

जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा कोरोना जनजागरूकता के लिए आईना ने आज भण्डारीडीह व अलकापुरी चौक पर एक नुक्कड़ नाटक, कोरोना से जीत’  का मंचन किया।

नाटक का लेखन व निर्देशन रंगकर्मी महेश अमन ने किया था तथा कलाकारों में पुरुषोत्तम,तरुण,आदित्य,चन्द्रशेखर,बबिता,निशु,श्रुति,प्रगति प्रतीक,विकास व पप्पल ने अपनी उम्दा अभिनय से लोगों को यह शपथ लेने के लिए मजबूर कर दिया कि जब भी घर से निकलेंगे मास्क लगाकर ही निकलेंगे।साबुन व सेनेटाइजर का उपयोग करके कोरोना को मात देंगे।

गिरिडीह से  डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post