भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. नड्डा ने खुद सोमवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया और नतीजा पॉजिटिव निकला. नड्डा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उनकी तबीयत ठीक है और वो डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटीन हैं.
नड्डा पिछले दिनों कई चुनावी यात्राओं में भी शामिल हुए थे. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर उन लोगों से अपील की जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थे. उन्होंने कहा कि वो लोग भी अपना ध्यान रखें और जल्द से जल्द कोरोना की जांच करवाएं.
बीजेपी प्रमुख ने ट्वीट किया, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.”
कोरोना संक्रमित होने के पहले बीजेपी प्रमुख ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था. मालूम हो कि इस दौरे के दौरान ही डॉयमंड हार्बर में नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले को लेकर अब तक पश्चिम बंगाल में 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.