Wed. Sep 11th, 2024

एनएमडीसी संग एचसीएल का विलय कराने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे पहल

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (आईसीसी ) कंपनी का मुख्य द्वार। 

घाटशिला:-एचसीएल कंपनी का विलय नेशनल मिनरल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन (एनएमडीसी) संग कराने का प्रयास भाजपा प्रदेश कमेटी कोशिश कर रही है । इसके लिए जल्द ही केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलकर बात की जाएगी। यह भरोसा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश ने एचसीएल के सीएमडी अरुण कुमार शुक्ला को दी है। जाानकारी हो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दो दिवसीय सांगठनिक दौरे पर घाटशिला

आने पर उन्होंने रात्रि विश्राम के दौरान एचसीएल-आईसीसी के मऊभंडार स्थित निदेशक बंगलों में की कही थी और इसके लिए दूरभाष पर एचसीएल के सीएमडी अरुण कुमार शुक्ला से बात की थी। इस मौके पर  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव भी उपस्थित थे।

एचसीएल के सीएमडी ने कंपनी का विलय पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) एनएमडीसी संग कराने की मांग की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एचसीएल के सुरक्षित भविष्य के लिए उनकी पार्टी हर स्तर पर प्रयास करेगी। वहीं भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि वह संबंधित मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने सीएमडी को भरोसा दिलाया कि संसदीय समिति की अगली बैठक में अपनी सलाह देंगे। उन्होंने सीएमडी से एचसीएल के विलय को लेकर एक प्रस्ताव भी तैयार कर उन्हें जल्द उपलब्ध कराने को कहा। जानकारी हो कि कुछ दिन पहले एचसीएल ने भी एक प्रस्ताव तैयार कर कंपनी का विलय कोल इंडिया या एनएमडीसी जैसी खनन कंपनी के साथ करने का सुझाव सरकार को दिया है। विलय नहीं होने की स्थिति में एचसीएल को एक हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज मुहैया कराने की मांग भी की है। वहीं सांसद विद्युतवरण ने भी कई दफा एचसीएल का विलय एनएमडीसी संग करने की मांग कर चुके हैं।

घाटशिला कमलेश सिंह

 

Related Post