प्रसिद्ध लोह उद्योग मोंगिया स्टील द्वारा मंगलवार को जरूरत मंद 200बुजुर्ग महिला एवं पुरषों के बीच कम्बल का वितरण किया िगौरतलब है की मोंगिया स्टील द्वारा हमेशा से ही सामाजिक सरोकार से सम्बंधित कार्य किये जाते रहे हैं इसी को ले कर इस ठण्ड के मौसम में आस पास के जरूरत मंदों के बिच कम्बल का वितरण किया गया इस मौके पर मोंगिया स्टील के ऍम ड्डी गुणवंत सिंह मोंगिया श्रीमती मांगिए डायरेक्टर गिन्नी सिंह मोंगिया बलविंदर सिंह आदिलसिदकी सहित कई गणमान्य मौजूद थे I
डिम्पल की रिपोर्ट