बढ़ते ठंड को देखते हुऐ चंदवा माँ उग्रतारा मंदिर के प्रांगण में और चंदवा के वन शक्ति मंदिर समीप लटदाग में लगभग 100 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया, मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब औऱ असहायों की सेवा करें। कार्यक्रम में सहयोग अनिल कुमार( युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी) रमेश अग्रवाल जी, ठाकुर विजय नाथ शाही, ठाकुर उदय नाथ शाही, पुजारी अवध किशोर पाठक, चकला पंचायत मुखिया रंजीता एक्का, मनोज पाठक, संदीप उपाध्याय, संजय कुमार, राजन मौजूद थे।